व्यक्तित्व विकास में आयु बाधक नहीं : त्रिपाठीबीआइटी सिंदरी में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमफोटो. संबोधित करते वक्ता.सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के टीपीओ हाल में इंडियन सोसाइटी आफ टेक्नीकल एजुकेशन द्वारा आयोजित द्विसाप्ताहिक व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सेल रांची के वरीय प्रबंधक श्रीनिवास त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ जी कुमार ने गुरुवार को व्याख्यान दिया. अंडरस्टैडिंग द डायमेंशन ऑफ सेल्फ एवं व्यक्तित्व के विकास पर व्याख्यान देते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में आयु बाधक नहीं हो सकती है. कहा कि सकारात्मक सोच से ही सफलता मिलती है. पांच बड़े अाविष्कारकों एवं लोकस आफ कंट्रोल सदृश परीक्षणों के माध्यम से शिक्षकों के व्यक्तितत्व का परीक्षण एवं विश्लेषण दिखाया. डॉ जी कुमार ने कहा कि जीवन में बराबर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. किसी भी कार्य की सफलता सकारात्मक सोच में ही निहित है. वहीं नकारत्मक सोच कभी भी सफल नहीं होने देगा. उन्होंने सकारात्मक सोच को भी सफलता की कुंजी बताया.
BREAKING NEWS
?????????? ????? ??? ??? ???? ???? : ????????
व्यक्तित्व विकास में आयु बाधक नहीं : त्रिपाठीबीआइटी सिंदरी में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमफोटो. संबोधित करते वक्ता.सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के टीपीओ हाल में इंडियन सोसाइटी आफ टेक्नीकल एजुकेशन द्वारा आयोजित द्विसाप्ताहिक व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सेल रांची के वरीय प्रबंधक श्रीनिवास त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ जी कुमार ने गुरुवार को व्याख्यान दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement