मधुबन कोल वाशरी निर्माण कार्य में गड़बड़ी उजागरजंग लगे सरिया पर ही कर दी ढलाई, इंटक नेता ने की शिकायत.फोटो : निर्माणाधीन रिसीविंग पीटबाघमारा. निर्माणाधीन मधुबन कोल वाशरी के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. निर्माण कार्य में ठेकेदार प्राक्कलन को नजरअंदाज कर रहा है. इस मामले को इंटक के संयुक्त महामंत्री लगनदेव यादव ने गंभीरता से लिया है. श्री यादव का कहना है कि निर्माण कार्य में लगी एचइसी कंपनी प्रबंधन यहां के रंगदारों के सिंडिकेट में शामिल ठेकेदार को पेटी कांट्रैक्ट पर निर्माण कार्य सौंप दिया है़ ऐसे तथाकथित ठेकेदारों से सही कार्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती है़ एक सप्ताह पूर्व वाशरी के रिसीविंग पीट निर्माण कार्य में ठेकेदार ने घोर लापरवाही बरती. छह माह पूर्व सरिया का स्ट्रक्चर बांधा गया था़ जंग लगने के बावजूद उसी स्ट्रक्चर में घटिया सीमेंट से ढलाई कर दी गयी. बावजूद प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना गंभीर जांच का विषय है. श्री यादव ने निगरानी टीम से इसकी जांच कराने की मांग उच्च प्रबंधन से की है़ चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन इस मामले में कोताही बरता है तो इंटक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगाकोट कुछ श्रमिक नेताओं ने इसकी शिकायत मौखिक तौर पर की है. ठेकेदार को प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने की सख्त हिदायत दी गयी है. शिकायत की जांच चल रही है. गड़बड़ी मिलने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी झा, पीओ \\\\B
????? ??? ????? ??????? ????? ??? ??????? ?????
मधुबन कोल वाशरी निर्माण कार्य में गड़बड़ी उजागरजंग लगे सरिया पर ही कर दी ढलाई, इंटक नेता ने की शिकायत.फोटो : निर्माणाधीन रिसीविंग पीटबाघमारा. निर्माणाधीन मधुबन कोल वाशरी के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. निर्माण कार्य में ठेकेदार प्राक्कलन को नजरअंदाज कर रहा है. इस मामले को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement