28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ?????? ?????. ???? ??? ??? ????? ?? ??? 13, ???? ?? ??? 117, ?????? ?? ??? 170 ? ????? ????? ?? ??? 493 ????? ?? ???? ???

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. चौथे दिन जिप सदस्य के लिए 13, पंसस के लिए 117, मुखिया के लिए 170 व वार्ड सदस्य के लिए 493 लोगों ने परचे भरे 793 ने भरे नामजदगी के परचे, हंगामा वरीय संवाददाता, धनबाद. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के चौथे दिन 793 लाेगों ने परचे दाखिल किये. जिप […]

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. चौथे दिन जिप सदस्य के लिए 13, पंसस के लिए 117, मुखिया के लिए 170 व वार्ड सदस्य के लिए 493 लोगों ने परचे भरे 793 ने भरे नामजदगी के परचे, हंगामा वरीय संवाददाता, धनबाद. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के चौथे दिन 793 लाेगों ने परचे दाखिल किये. जिप सदस्य के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 117, मुखिया के लिए 170 तथा वार्ड सदस्य के लिए 493 लोगों ने परचे भरे. जिला परिषद सदस्य के लिए तोपंचांची से छह और टुंडी से सात लोगों ने नामांकन किया. पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपंचांची से 61, टुंडी से 42 व पूर्वी टुंडी से 14 ने परचे भरे. पंसस के नामांकन के दौरान हंगामा : पंचायत समिति के सदस्य के नामांकन के दौरान प्रत्याशी और उनके साथ आये लोगों ने हंगामा किया. बाद में पुलिस ने उसपर नियंत्रण पा लिया. उम्मीदवाराें का कहना था कि वे लोग 11 बजे से ही लाइन में खडे हैं, उन्हें दूर जाना रहता है लेकिन यहां नामांकन पत्र भरवाने की प्रक्रिया काफी धीमी है. प्रत्याशियों के साथ आये लोगों ने जब शोरगुल किया और इधर-उधर होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयाेग कर स्थिति संभाली. इसके बाद प्रक्रिया में भी तेजी आयी. इधर डीसी कृपा नंद झा ने कहा कि सभी जगहों पर शांतिपूर्वक नामांकन हो रहा है, कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें