-नावाडीह : मुखिया पति या पुत्र की तलाश में मतदातापंचायत लाइवसंजीव झा, धनबाद. दिन- गुरुवार, समय- सुबह साढ़े आठ बजे, स्थान – नावाडीह पंचायत की नावाडीह एवं लोवाडीह बस्ती. घरों के बाहर पांच-दस के ग्रुप में चुनावी चर्चा जोरों पर है. कौन बने मुखिया प्रत्याशी इसको लेकर हर ग्रुप में राय-शुमारी का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार से इस पंचायत के लिए नामांकन शुरू होगा. पिछली बार जिले के सबसे कम उम्र का मुखिया चुनने वाली इस पंचायत की कमान इस बार आधी आबादी के हवाले हो गयी है. शहर से सटे नावाडीह पंचायत में घुसते ही आप अचरज में पड़ जायेंगे. भूली हीरक रोड के किनारे अवस्थित इस पंचायत की सीमा शुरू होते ही गगनचुंबी इमारतें मिलेंगी. दो-तीन अपार्टमेंट बन चुके हैं. कई का काम चल रहा है. यह समझना मुश्किल होगा कि यह पंचायत है या निगम क्षेत्र. थोड़ा आगे बढ़ने पर ग्रामीण इलाका शुरू हो जाता है. सड़क पर बहता नाला का पानी, टूटी हुई सड़कें, आधा बदन कपड़ा पहने लोग. पिछले पांच साल के दौरान पंचायती राज व्यवस्था ने यहां के लोगों को दर्द एवं दवा दोनों दिये हैं. दर्द यह कि बड़ी बस्ती में एक भी नाला नहीं. दावा यह कि गांव में पंचायत सचिवालय बन गया. एक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन भी बन चुका है. लेकिन खुलने से पहले ही इस भवन की सभी खिड़कियां टूट चुकी हैं. जन वितरण प्रणाली की दो दुकानें खुली. लेकिन गरीबों को सरकारी मापदंड के अनुरूप राशन, केरोसिन नहीं मिलता. क्या है चर्चा का केंद्र बिंदुगांव के ग्रुपों में चल रही चर्चा का केंद्र बिंदु यही है कि इस बार किसे जिताया जाये. कौन मुखिया बनेगा के सवाल पर ग्रामीण तपाक से कहते हैं इस बार कौन बनेगा मुखिया पति या पुत्र यह पूछिये. इस बार यहां मुखिया का पद सामान्य महिला के लिए अारक्षित है. इसलिए वर्तमान मुखिया गौतम कुमार गोप से ले कर अन्य दावेदार अपनी मां एवं पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. यानी बैक डोर से सत्ता के संचालन की तैयारी चल रही है. सबकी है अपनी शिकायतेंपंचायत के अधिकांश लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों को राशन कार्ड देने में भेदभाव बरता जा रहा है. इस पंचायत में रोजगार का भी खासा अभाव है. अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी या छोटी कंपनियों, दुकानों में नौकरी करते हैं. कुछ सरकारी सेवक भी हैं. खेती नहीं के बराबर होती है. नाली निर्माण की मांग भी पुरानी है. ग्रामीणों का कहना है कि चापानल तो लगे, लेकिन उसका पानी सड़क पर न बहे. पांच वर्षों में बहुत कुछ किया : मुखियानावाडीह पंचायत के वर्तमान मुखिया गौतम कुमार गोप कहते हैं कि पांच वर्षों के दौरान पंचायत के विकास के लिए काफी कुछ किया. पंचायत सचिवालय, उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाया, पीडीएस दुकानें खुलवायी. बहुत सारे काम अधूरे रह गये. बॉक्सपंचायत का फैक्ट फाइलपंचायत का नाम – नावाडीह, प्रखंड – धनबाद.आबादी – लगभग पांच हजार.कुल मतदाता – 2461.
-??????? : ?????? ??? ?? ????? ?? ???? ??? ??????
-नावाडीह : मुखिया पति या पुत्र की तलाश में मतदातापंचायत लाइवसंजीव झा, धनबाद. दिन- गुरुवार, समय- सुबह साढ़े आठ बजे, स्थान – नावाडीह पंचायत की नावाडीह एवं लोवाडीह बस्ती. घरों के बाहर पांच-दस के ग्रुप में चुनावी चर्चा जोरों पर है. कौन बने मुखिया प्रत्याशी इसको लेकर हर ग्रुप में राय-शुमारी का दौर तेज हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement