भौंरा क्षेत्र की विवाहिताओं ने बतायी पर्व की महत्ता–फोटो-29 जेएच-वीणा शर्मा, अमरजीत कौर, प्रीति कौर, आरती सोडी, सबिता शर्मा, बाला कोटपर्व पर भगवान शंकर, पार्वती, गणेश व कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है. इस रात स्वच्छ मन से चांद व पति दर्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है.वीणा शर्मा मैं भी निर्जला रह कर व्रत रखूंगी. व्रत की रात चांद दर्शन के बाद पति की पूजा होती है. पति के हाथों कुछ खाकर व्रत तोड़ा जाता है.अमरजीत कौरअपने पति की दीर्घायु व पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए पर्व करती हूं. व्रत की रात सोलह शृंगार कर चांद व पति का दर्शन करूंगी. उसके बाद व्रत तोड़ूंगी.प्रीति कौरपर्व से पहले मायके से सरगी के लिए तरह-तरह का सामान आता है. भोर में उसे खा कर व्रत का संकल्प लेती हूं. रात में चांद व पति की पूजा कर उपवास तोड़ती हूं.आरती सोडी पहले भौंरा में पंजाब व हिमाचल के सैकड़ों लोग निवास करते थे. व्रत के दौरान अलग ही उत्साह रहता था. अब तो सिर्फ 10-15 घर बच गये हैं. इन्हीं लोगों के बीच व्रत मनाती हूं.सविता शर्मासुहागिनें सज-संवर कर निर्जला उपवास रखती हैं. शाम को व्रत कथा श्रवण करती हैं. रात में चांद की पूजा की जाती है. पति के हाथों कुछ खाकर व्रत तोड़ती हैं.श्रीमती बाला
BREAKING NEWS
????? ??????? ?? ?????????? ?? ????? ???? ?? ??????–
भौंरा क्षेत्र की विवाहिताओं ने बतायी पर्व की महत्ता–फोटो-29 जेएच-वीणा शर्मा, अमरजीत कौर, प्रीति कौर, आरती सोडी, सबिता शर्मा, बाला कोटपर्व पर भगवान शंकर, पार्वती, गणेश व कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है. इस रात स्वच्छ मन से चांद व पति दर्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है.वीणा शर्मा मैं भी निर्जला रह कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement