बाघमारा : मुखिया के 337 एवं वार्ड के 798 नामांकन पत्र बिकेफोटो 1. नामांकन पत्र लेते प्रत्याशी2़ कार्य का जानकारी लेते बीडीओबाघमारा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण की अधिसूचना के बाद बाघमारा कॉलेज में सुबह से ही प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ने लगा. सभी 20 काउंटरों में घंटों लंबी कतार नामांकन फॉर्म, वोटर लिस्ट, एनआर कटाने के लिए लग गयी. पहले ही दिन 1135 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इनमें वार्ड सदस्यों के लिए 798 एवं मुखिया के लिए 337 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. वहीं 40 हजार का वोटरलिस्ट भी प्रत्याशियों ने खरीदे. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने बताया कि नामांकन कार्य शुक्रवार सुबह 11 से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा. वार्ड सदस्यों का नामांकन प्रखंड सभागार में और मुखिया पद का नामांकन प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र में होगा. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज बाघमारा, मधुबन, खरखरी, बरोरा, सोनारडीह के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ तैनात थे.
??????? : ?????? ?? 337 ??? ????? ?? 798 ??????? ???? ????
बाघमारा : मुखिया के 337 एवं वार्ड के 798 नामांकन पत्र बिकेफोटो 1. नामांकन पत्र लेते प्रत्याशी2़ कार्य का जानकारी लेते बीडीओबाघमारा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण की अधिसूचना के बाद बाघमारा कॉलेज में सुबह से ही प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ने लगा. सभी 20 काउंटरों में घंटों लंबी कतार नामांकन फॉर्म, वोटर लिस्ट, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement