22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-???????? ??? ????? ???? ??????? 26 ??–

-कोयलांचल में सनातन धर्म सम्मेलन 26 से–पुरी के जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों के सवालों का जवाब देंगेनिकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रातसवीर प्रतीक कीवरीय संवाददाता, धनबादमारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से कोयलांचल में दो दिवसीय (26-27 नवंबर ) सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को यूनियन क्लब […]

-कोयलांचल में सनातन धर्म सम्मेलन 26 से–पुरी के जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों के सवालों का जवाब देंगेनिकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रातसवीर प्रतीक कीवरीय संवाददाता, धनबादमारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से कोयलांचल में दो दिवसीय (26-27 नवंबर ) सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को यूनियन क्लब में ब्रिगेड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर संदीप अग्रवाल ने बताया पीठाधीश्वर गोवर्धन पीठ पुरी से जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज पधार रहे हैं. धनसार स्थित गोविंद भवन में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. मौके पर जितेंद्र अग्रवाल, बंटी केजरीवाल, कृष्णा अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजक बंटी केजरीवाल, नंदलाल अग्रवाल, संयोजक सदस्य मनोज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, शंभु नाथ अग्रवाल, जयप्रकाश देवरालिया आदि हैं. संगोष्ठी 26 नवंबर कोे 26 नवंबर को सुबह पांच बजे स्वामी जी का धनबाद स्टेशन पर स्वागत करने के बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जायेगा. सुबह 11 से एक बजे तक शैक्षणिक जगत से जुड़े बुद्धिजीवी, चिकित्सक, अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ संगोष्ठी होगी. इस दौरान स्वामी जी उपस्थित लोगों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे. संध्या में स्टूडेंट्स के साथ संगोष्ठी मैनेजमेंट होगी.27 को शोभायात्रा व प्रवचन27 नवंबर को दोपहर एक बजे विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें मोहक झांकी भी होगी. यात्रा गोविंद भवन से निकल कर शहर का भ्रमण कर वापस गोविंद भवन पहुंचेगी. शाम चार बजे से स्वामी जी का प्रवचन होगा. सनातन धर्म बचेगा, तभी विश्व में शांति रहेगीस्वामी जी के अनुयायी पीसी झा ने बताया गुरुजी विश्व के बड़े स्कॉलर हैं. इन्होंने अब तक 126 पुस्तकें लिखी हैं. इनमें 10 पुस्तक वैदिक गणित पर, 2 पुस्तक वैल्यू ऑफ जीरो, संस्कृत के 302 श्लोकोें पर आधारित गणित सूत्रम पुस्तकें विश्व को समर्पित हैं. स्वामी जी का कहना है कि सनातन संस्कृति गांवों में आज भी बसी है. थोड़े से प्रयास से शहरों में भी सनातन संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता लायी जा सकती है. सनातन धर्म बचेगा, तभी विश्व में शांति रहेगी. भारत फिर से धर्म गुरु बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें