धनबाद : राज्य के वित्त, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि हेमंत सरकार में कोई विवाद नहीं है. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. भोजपुरी, मगही भाषा विवाद पर कोई भी फैसला कैबिनेट में ही होगा.
रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने मीडिया में कुछ मंत्रियों के परस्पर विरोधी बयानों पर कहा कि इससे सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पहले भी बालू ठेकेदारों पर कसा है शिकंजा : मंत्री ने कहा कि बालू ठेकेदारों पर अविभाजित बिहार में तत्कालीन सीएम बिंदेश्वरी दुबे ने भी शिकंजा कसा था. यहां बालू ठेका को ले कर कुछ दल बेवजह विवाद पैदा कर रहे हैं. पंचायती राज अधिनियम के तहत बालू घाटों की नीलामी का अधिकार पंचायत को ही है.
आगे भी पंचायतों के जरिये ही यहां बालू घाटों की नीलामी होगी. मुखिया के सर्टिफिकेट के बिना कोई टेंडर ले सकता है. चाहे वह स्थानीय हो या बाहरी.
डॉक्टरों की पोस्टिंग जल्द : श्री सिंह ने कहा कि राज्य के 201 अनुबंधित डॉक्टरों की सेवा नियमित करने के बाद उनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 20 नवंबर तक सभी डॉक्टरों की पोस्टिंग उनके वर्तमान जिला में ही कर दी जायेगी. रिक्ति के आधार पर राज्य में जल्द ही डॉक्टरों की बहाली होगी. इस दौरान कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एके झा, संतोष सिंह, पंकज राय, सदानंद तिवारी सहित कई मौजूद थे.