18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 लाख का बालू घाट 1.98 करोड़ में नीलाम

धनबाद : जिले केे पांच बालू घाटों की नीलामी बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बाघमारा प्रखंड के तेलमच्चो घाट की नीलामी के लिए खूब प्रतिद्वंद्विता दिखी. अंतत: 34 लाख के घाट की बोली लगाने में वहां की मुखिया मीरा देवी के पति शिबू महतो एवं उनके ग्रुप ने कामयाबी पायी. इस घाट की […]

धनबाद : जिले केे पांच बालू घाटों की नीलामी बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बाघमारा प्रखंड के तेलमच्चो घाट की नीलामी के लिए खूब प्रतिद्वंद्विता दिखी. अंतत: 34 लाख के घाट की बोली लगाने में वहां की मुखिया मीरा देवी के पति शिबू महतो एवं उनके ग्रुप ने कामयाबी पायी. इस घाट की नीलामी एक करोड़, 98 लाख, 50 हजार रुपये में हुई.

किसे कौन घाट मिला : दिन के 11 बजे से शुरू हुई नीलामी रात के नौ बजे खत्म हुई. निरसा प्रखंड के पांडराबेजरा वन की बंदोबस्ती एक करोड़, 55 लाख, 68 करोड़ रुपये में हुई. इसे सुरमा प्रोपटी के देवी प्रसाद चटर्जी ने हासिल किया. निरसा प्रखंड केे ही पांडराबेजरा की बंदोबस्ती एसजी प्रोपर्टी के अजय सिंह ने एक करोड़, 96 लाख, 94 हजार रुपये की बोली लगा अपने नाम करायी. सिजुआ घाट की नीलामी लेने में अशोक कुमार सिंह ने कामयाबी हासिल की. उन्होंने इसे 70 लाख, आठ हजार में हासिल किया. मोहलीडीह घाट स्पार्कल वर्ल्ड ने अपने नाम किया. इसके डायरेक्टर राजन प्रसाद ने 23 लाख, 51 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी.

नीलामी में अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीएमओ प्रदीप कुमार साहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. पांडराबेजरा वन के लिए कुल नौ लोग शामिल हुए जिसमें स्पार्कल वर्ल्ड को छांट दिया गया. इसी तरह पांडराबेजरा दो के लिए भी उक्त कंपनी को छांट दिया गया. सिजुआ के लिए सात लोगों ने भाग लिया मोदीडीह के लिए भी सात लोगों ने भाग लिया. तेलमच्चो धाट के लिए सबसे अधिक 16 लोगों ने भाग लिया. जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा ने बताया कि स्पार्कल वर्ल्ड कुछ नियमों का पालन नहीं कर रहा था, इसीलिए उसे छांटा गया. बालू घाटों से होनेवाली आय की 80 फीसदी राशि पंचायत को जायेगी जबकि 20 फीसदी राशि ही खनन विभाग के पास रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें