28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25,144 गरीबों के घरों में बनेगा शौचालय

धनबाद: नगर निगम 25 हजार 144 गरीब परिवार के घरों में 12 हजार की लागत से व्यक्तिगत शौचालय बनवायेगा. पूर्व में 6396 गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया गया था, जो बढ़ाकर 25, 144 किया गया. बुधवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में सभी पार्षदों से जरूरतमंद परिवार की सूची मांगी गयी. […]

धनबाद: नगर निगम 25 हजार 144 गरीब परिवार के घरों में 12 हजार की लागत से व्यक्तिगत शौचालय बनवायेगा. पूर्व में 6396 गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया गया था, जो बढ़ाकर 25, 144 किया गया. बुधवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में सभी पार्षदों से जरूरतमंद परिवार की सूची मांगी गयी. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, उप नगर आयुक्त केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, प्रियरंजन, विनायक गुप्ता, महावीर पासी,मौसमी कुमारी, निरंजन कुमार, शिव कुमार यादव, हुलासो देवी, नंदलाल पासवान, साहेब राम हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

रेलवे व आइएसएम से निगम लेगा जलकर : बैठक में कहा गया कि रेलवे व आइएसएम के पास पानी का कनेक्शन है. लेकिन टैक्स पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ले रहा है. मेयर ने कहा कि इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जायेगी. दोनों संस्थानों द्वारा जो टैक्स पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया जा रहा है, उसे निगम के एकाउंट में स्थानांतरित कराया जायेगा.

ढाई लाख तक की योजना का होगा टेबल टेंडर : नगर निगम क्षेत्र में छोटे-छोटे काम के लिए अब लंबा इंतजार करना नहीं पड़ेगा. ढ़ाई लाख तक की योजनाओं का टेबल टेंडर होगा. हालांकि कुछ पार्षदों ने इसका विरोध भी किया. कहा कि एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. इस पर पार्षद प्रियरंजन ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में टेबल टेंडर का प्रावधान है. बोर्ड की बैठक में एक्ट की कॉपी उपलब्ध करा दी जायेगी.

जन्म-मृत्यु के निबंधन को पार्षद की अनुशंसा पर ब्रेक : जन्म-मृत्यु के निबंधन के लिए पार्षद की अनुशंसा पर ब्रेक लग गयी है. तय हुआ है अनुशंसा संबंधी मामले पर विधि सम्मत राय ली जायेगी. इसके बाद ही पार्षदों के अनुशंसा संबंधी मामले पर प्रस्ताव पारित किया जायेगा.

पुराने टेंडर मामले पर हंगामा : पुराने टेंडर के एग्रीमेंट नहीं होने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने पूछा कि टेंडर हुए आठ माह बीत गये, लेकिन अब तक एग्रीमेंट नहीं हुआ. स्थिति स्पष्ट करें. मेयर ने कहा कि एग्रीमेंट का आदेश दे दिया गया. सीइओ स्तर से आगे की कार्रवाई होनी है. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के बीच अंतत: गाज लिपिक पर ही गिरी. लिपिक को सख्त निर्देश दिया गया कि यथा शीघ्र लंबित टेंडर का एग्रीमेंट पूरा करें.

और क्या-क्या प्रस्ताव पारित
1. 11 जोन में एनयूएलएम की ट्रेनिंग होगी.
2. हाउसिंग फॉर ऑल योजना पर काम जल्द शुरू कराया जायेगा
3. नगर निगम क्षेत्र में 25,144 व्यक्तिगत शौचालय बनाये जायेंगे
4. चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में अर्द्ध निर्मित दुकानों को पूर्ण कराया जायेगा
5. हीरापुर हटिया स्थित कृषि बाजार के स्वामित्व के लिए उपायुक्त से वार्ता करने पर विचार
6. एलइडी लाइट का काम जल्द पूरा करने पर सहमति
7. शवदाह गृह में निविदा पर रखे जायेंगे डोम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें