21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी के बीच गोफ, ट्रेनें रुकीं

फुलारीटांड/धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के फुलारीटांड़ स्टेशन के पूर्व केबिन के समीप शनिवार को अप-डाउन रेलवे लाइन के बीच गोफ होने से अफरातफरी मच गयी. इस रूट की ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. अधिकारियों के निरीक्षण के बाद 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. गोफ की चौड़ाई […]

फुलारीटांड/धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के फुलारीटांड़ स्टेशन के पूर्व केबिन के समीप शनिवार को अप-डाउन रेलवे लाइन के बीच गोफ होने से अफरातफरी मच गयी. इस रूट की ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया.

अधिकारियों के निरीक्षण के बाद 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. गोफ की चौड़ाई ढाई से तीन फीट और गहराई 5 फीट थी. लेकिन धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ता गया. धनबाद रेल मंडल के एइएन एसएन प्रसाद, डीइएन स्पेशल केके पांडेय, सेक्शन इंजीनियर आरएन प्रसाद, चीफ सर्वेयर डीके चौधरी व विजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया.

गिट्टी से की गयी भराई : अधिकारियों के आदेश पर गिट्टी से भराई की गयी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीसीसीएल के माइनिंग अधिकारी ही गोफ के संबंध में कुछ बता पायेंगे. जांच चल रही है. फिलहाल साउथ व नॉर्थ रेलवे लाइन के किनारे बोर्ड लगा दिया गया है कि ट्रेन मात्र 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से यहां पार करें. रात में विशेष ध्यान देने के लिए कर्मचारी की तैनाती की जायेगी.

रोजाना बारीकी से होगी पेट्रोलिंग : डीआरएम
धनबाद के डीआरएम बीबी सिंह ने कहा कि कुसुंडा से चंद्रपुरा के बीच रोजाना बारीकी से ट्रैक की पेट्रोलिंग करायी जायेगी. कोलियरी इलाके में बारिश के मौसम में यह आम बात है. होल भर दिया गया है. रेलवे ट्रैक को कोई खतरा नहीं है.

दो ट्रेनें विलंब से पहुंची धनबाद
रेलवे ट्रैक के बीच में गोफ होने से धनबाद आ रही दो ट्रेनें गरीब रथ एक्सप्रेस व एलेप्पी एक्सप्रेस विलंब से धनबाद पहुंची. गरीब रथ 10 : 45 की बजाय 14 : 10 व एलेप्पी 13 : 15 की बजाय 14 : 20 बजे पहुंची. वहीं धनबाद से खुलने वाली धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर 11 : 35 की बजाय 12 : 00 बजे खुली.

2005 में कुसुंडा में हुआ था गोफ
वर्ष 2005 में कुसुंडा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पांच फीट की दूरी में गोफ हुआ था. रेलवे की ओर से गोफ की भराई की गयी थी. धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड में बार-बार गोफ होने से खतरा बढ़ते जा रहा है.

चलती है एक दर्जन से अधिक ट्रेनें
धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर एक दर्जन से अधिक जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं. मालगाड़ियां भी चलती हैं. ट्रेनों में एलेप्पी, पाटलिपुत्र, वनांचल, मौर्य, रांची-भागलुपर, जयनगर, कामाख्या, धनबाद-चंद्रपुरा, धनबाद-मूरी पैसेंजर, इंटरसिटी, झाड़ग्राम, शक्तिपुंज, मालदा-सूरत, कोलकाता-अजमेर व रांची-दुमका आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें