धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने छठ के मद्देनजर तालाबों एवं शहरों की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसमें कोयला कंपनियों से सहयोग लेने को कहा गया है. शनिवार को समाहरणालय में आधारभूत संरचना की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि तालाबों की सफाई जल्द शुरू किया जाये.
छठ में बहुत समय नहीं रह गया है. यहां नगर निगम के पास सबसे अधिक पचास, माडा के पास एक दर्जन तालाब हैं.
ताबालों की सफाई में बीसीसीएल, टिस्को, इस्को, इसीएल जैसी कंपनियों का भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है. इसके लिए इन कंपनियों के जीएम को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास ने बताया कि नगर निगम के प्रमुख तालाबों की एक राउंड की सफाई हो चुकी है. जल्द ही दूसरे राउंड की सफाई शुरू होगी.