धनबाद: झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर धनबाद समेत अन्य जगहों पर आदिवासियों की जमीन हड़प ली है. वह जिला परिषद में पार्टी के आदिवासी मोरचा की ओर से आयोजित धरना में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सूरजकांत सोरेन ने की.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने कहा : धनसार से हीरक रोड तक रिंग रोड निर्माण में भूमि अधिग्रहण में घोटाला हुआ है. आदिवासियों की जमीन थी और मुआवजा किसी और को दे दिया गया. अधिकारी व बिचौलियों ने मिल कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. सरकार व उच्चधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार से सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना कर मामले की जांच कराने को लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. दोषियों पर मुकदमा करने को कहा है. जवाब में घोटाला व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले झाविमो नेताओं के खिलाफ एफआइआर कर जेल भेजने की धमकी जी रही है. पार्टी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यस्तरीय जेल भरो आंदोलन करेगी. राज्य में ग्रामसभा के अधिकार का उल्लंघन कर बालू घाटों का टेडर किया गया. मुख्यमंत्री के घर के लोग सर्किट हाउस व होटलों बैठ कर टेंडर मैनेज करते रहे.
वक्ताओं में बोकारो विधायक समरेश सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, श्रीराम दूबे, रमेश राही, ज्ञानरंजन सिन्हा, रुपलाल मांझी, वीरेंद्र हांसदा, सनातन सोरेन, बलदेव महतो, नागेंद्र शुक्ला, सत्येंद्र मिश्र, मंगलदेव टुड्ड, पिंकी मरांडी, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह मीनू, राकेश सिंह शामिल हैं.
जेल में ढुल्लू से मिले बाबूलाल : बाबूलाल धनबाद मंडल कारा मे बंद पार्टी विधायक ढुल्लू महतो से मिले. लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच गुफ्तगू हुई.