धनबाद. उपायुक्त केएन झा ने व्यापारियों को सभी दुकानों में 142 रुपये किलो अरहर दाल बेचने का सख्त निर्देश दिया है. इसके लिए अलग से कहीं सुविधा केंद्र खोलने की जरूरत नहीं है. मंगलवार को उपायुक्त ने समाहरणालय में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में कहा कि आम लोगों को हर हाल में अरहर दाल तय कीमत पर ही मिलनी चाहिए.
इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. जिला चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने इसके लिए दो दिन की मोहलत देने की मांग की. कहा कि अचानक सभी दुकानों में एक दर पर दाल मुहैया नहीं कराया जा सकता. कहा कि उच्च क्वालिटी की अरहर दाल 160 रुपये किलो से कम में बेचना मुमकिन नहीं है. मध्यम क्वालिटी की अरहर दाल ही 142 रुपये किलो बिकेगी. डीसी ने कहा कि चैंबर के सुविधा केंद्र खोलने से जनता को खास फायदा नहीं होगा. हर दुकान पर एक दर पर दाल उपलब्ध कराने से ही लाभ होगा. बैठक में एडीएम (सप्लाई) अनिल सिंह, जिला चैंबर के कोषाध्यक्ष अशोक साव, उदय प्रताप सिंह, विनोद गुप्ता, विकास कंधवे मौजूद थे.
जनता मार्केट में 136 रुपये किलो दाल : जनता मार्केट में बरटांड़ चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा सुविधा केंद्र खोला गया. यहां 136 रुपये किलो अरहर दाल बेची गयी. केंद्र में चैंबर के बबलू सहाय, बिट्टू अरोड़ा, नरेश बंसल, प्रदीप बंसल, दीपक साव मौजूद थे. दूसरी तरफ, बैंक मोड़ में चैंबर की पहल पर सभी दुकानों में 142 रुपये किलो दाल की बिक्री शुरू हो गयी.