17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता न बही, जो कहे हाकिम वही सही

धनबाद: खाता न बही जो कहे हाकिम वही सही वाली कहावत जिला आपूर्ति विभाग पर सटीक बैठ रही है. सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के बीच यूनिट आवंटन में भारी अनियमितता बरती जा रही है. जिस पर विभागीय हाकिमों की कृपा हुई […]

धनबाद: खाता न बही जो कहे हाकिम वही सही वाली कहावत जिला आपूर्ति विभाग पर सटीक बैठ रही है. सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के बीच यूनिट आवंटन में भारी अनियमितता बरती जा रही है. जिस पर विभागीय हाकिमों की कृपा हुई उन्हें पांच से छह सौ तक कार्ड आवंटित कर दिया गया. जबकि कमजोर दुकानदारों को 130 से दो सौ तक में समेट दिया गया.

नेताओं पर मेहरबानी
खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद आपूर्ति विभाग द्वारा जारी पहली सूची में गड़बड़ी का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग द्वारा इसमें संशोधन किया गया. एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह ने दावा किया था सभी डीलरों को बराबर यूनिटें आवंटित की जायेंगी. लेकिन, मंगलवार को जारी संशोधित सूची में भी गड़बड़ी बरकरार है. मसलन वार्ड नंबर 31 में पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन धनबाद के अध्यक्ष रमेश सिंह को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने 645 कार्ड एवं 130 अंत्योदय कार्ड आवंटित किया गया. जबकि उसी वार्ड में जय प्रकाश सिंह को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने 130 एवं अंत्योदय का एक भी कार्ड नहीं मिला.

वार्ड नंबर 35 में अशोक सिंह को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने 595 तथा अंत्योदय का 54 कार्ड दिया गया. वार्ड नंबर 39 में अनिल प्रसाद को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने 416 तथा अंत्योदय के 50 कार्ड दिया गया. वार्ड नंबर 49 में अनिल पासवान को 326, रामनाथ सिंह को 322, वार्ड नंबर 52 में देवेंद्र जायसवाल को 428, वार्ड नंबर 55 में अतीश सिन्हा को 500 कार्ड आवंटित किया गया.

डीलरों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप : आज दिन भर समाहरणालय में पीडीएस डीलरों का जमावड़ा लगा रहा. डीलरों ने आरोप लगाया कि पांच-पांच सौ रुपया प्रति डीलर चंदा लिया गया था. सबको बराबर यूनिट आवंटित करने की बात थी. लेकिन, अंदर ही अंदर वारा-न्यारा कर दिया गया.

मनमानी करने वाले अफसर नपेंगे : मंत्री
राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने संपर्क करने पर कहा कि यूनिट आवंटन में गड़बड़ी करने वाले दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि हर हाल में 15 नवंबर से पहले पीडीएस दुकानदारों के बीच बराबर-बराबर यूनिट आवंटित की जायेगी. जिस वार्ड में आवंटन में गड़बड़ी पकड़ी जायेगी वहां के मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें