चिरकुंडा: नन-बैंकिंग कंपनियों के विरुद्ध लोगों का जारी संघर्ष अब क्रमवार आंदोलन का रूप ले चुका है. लोग सड़क पर उतर कर कंपनी के साथ शासन-प्रशासन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
इस क्रम में युवा दल ने शुक्रवार को चिरकुंडा के शहीद चौक से अलख यात्र प्रारंभ की. यात्र धनबाद तक जायेगी. प्रारंभ करने से पूर्व शहीद चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यात्र का शुभारंभ करते हुए युवा दल के संयोजक विनय सिंह ने कहा कि दर्जनों की संख्या में नन-बैंकिंग कंपनियों ने गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटने का काम किया है. पुलिस-प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो रहे हैं. ऐसे में गरीबों का पैसा वापस दिलाने के लिए दल संघर्ष कर रहा है. कहा कि पूरे फर्जीवाड़ा की जिम्मेवारी झारखंड सरकार ले और एक कोष गठित कर गरीबों को पैसा वापस देने का काम करे. यात्र शनिवार को धनबाद पहुंचेगी, जहां युवा दल के सदस्य, निवेशक व एजेंट धरना देंगे.
यात्रा में प्रेमजीत सिंह, मो. राजा, रेहान जाहिर, मनोज मंडल, आकाश सिंह, रंजीत कुमार, नवीन मिश्र, धर्मेद्र गुप्ता, मो. चांद व अन्य उपस्थित थे.
इन्होंने दिया समर्थन : भाजपा नेता अशोक मंडल, पार्षद नांटू गोस्वामी व घटवार आदिवासी महासभा ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि गरीबों का पैसा वापस होना चाहिए. इधर बारिश को देखते हुए यात्र निरसा में स्थगित कर दी गयी. शनिवार को गोविंदपुर से पुन: यात्र प्रारंभ होगी.