धनबाद: रोजगार मेला के नाम पर बेरोजगारों से मजाक करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे का पुतला फूंका.
आज रणधीर वर्मा चौक पर मोरचा के जिलाध्यक्ष शकील राणा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. कहा कि रोजगार मेले में बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठी चलायी.
यह सब राजनीतिक स्टंट था. श्री राणा ने मंत्री पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद को राज्य चुनाव आयुक्त बनाने का विरोध किया था. सभा को जिला महामंत्री बबलू फरीदी, सलउद्दीन निजामी, फैज खान, जैनुल हक, जहीर अंसारी, चुना सिंह, अरुण सिंह, संतोष सिंह, रामजी मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.