28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू ने की अभद्रता, शांति समिति से तौबा

कतरास : कतरास थाना की शांति समिति से शहर के एक तबके ने तौबा कर ली है. इन लोगों ने तय किया है कि अब से वे शांति समिति की बैठक में नहीं जायेंगे. आरोप है कि दुर्गा पूजा के दौरान कतरास के डीएवी उच्च विद्यालय के सभागार में 20 अक्तूबर को शांति समिति की […]

कतरास : कतरास थाना की शांति समिति से शहर के एक तबके ने तौबा कर ली है. इन लोगों ने तय किया है कि अब से वे शांति समिति की बैठक में नहीं जायेंगे. आरोप है कि दुर्गा पूजा के दौरान कतरास के डीएवी उच्च विद्यालय के सभागार में 20 अक्तूबर को शांति समिति की बैठक के दौरान विधायक ढुलू महतो ने अभद्रता का परिचय दिया.

वहां मौजूद पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. पूर्व विधायक ओपी लाल के आवासीय कार्यालय में 25 अक्तूबर को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. कतरास थाना की शांति समिति में फिलवक्त 105 सदस्य हैं. हालांकि यह सूची स्थायी नहीं है. आवश्यकतानुसार सदस्य घटते-बढ़ते रहते हैं. इनमें से करीब 25 लोगोें ने भविष्य में शांति समिति की बैठकों का बहिष्कार का फैसला किया है. फैसला लेने वालों में अधिकांश कतरास थाना की शांति समिति के सदस्य हैं. कुछ दूसरे थानों की शांति समिति के भी सदस्य हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शांति समिति के सदस्य नहीं है.

ऐसे प्रशासन से सहयोग असंभव : ओपी लाल
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ओपी लाल ने कहा कि थाने के वरीय अधिकारी ने विजय झा को शांति समिति की बैठक में बुलाया था. लेकिन उनके साथ जनप्रतिनिधि ने जिस तरह से गलत व्यवहार किया वह निंदनीय है. उससे भी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वहां बैठे अधिकारियों ने किसी तरह का प्रतिकार नहीं किया. लिहाजा ऐसे प्रशासन के साथ सहयोग करना संभव नहीं है. इसलिए वे लोग सामूहिक रूप से शांति समिति से अपने आप को अलग करते है.

विजय झा जैसे लोग पूजा-पाठ करें : ढुलू
शांति समिति की बैठक में दुर्व्यवहार के आरोप पर विधायक ढुलू महतो ने विजय झा की ओर इशारा करते हुए कहा कि स्क्रैप की जगह गोदाम में होनी चाहिए. अच्छे लोगों को शांति समिति में रहना चाहिए. विजय झा जैसे लोग पूजा-पाठ करें. उनकी जगह शांति समिति में नहीं है. नये लोगों को भी आने दें. विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा-मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजय झा द्वारा हमले की आशंका जताने के आरोप पर कहा कि हमलोग शांतिप्रिय तथा समाजसेवी आदमी हैं. कोई गुंडा नहीं हैं. मुझ पर तो लोग ऐसे ही आरोप लगाते हैं. मुझ पर आरोप लगाना फैशन हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें