धनबाद. बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को ले कर धनबाद में भी राजनीतिक माहौल गरम है. यहां के भाजपा एवं जदयू से जुड़े नेता लगातार बिहार में डेरा डाले हुए हैं. बिहार में दो चरण का चुनाव हो चुका है. तीन चरण और होना है. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह एक राउंड औरंगाबाद, गया क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर लौट चुके हैं. एक-दो दिनों में फिर बिहार जाने वाले हैं. कहते हैं कि बिहार में भाजपा की स्थिति काफी अच्छी है.
हर जगह परिवर्तन की हवा बह रही है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा अभी बक्सर में कैंप किये हुए हैं. पार्टी ने उन्हें बक्सर के अलावा पटना में कायस्थ बहुल क्षेत्रों में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. झरिया के विधायक संजीव सिंह को भी आरा एवं छपरा के वैसे सीट, जो यूपी सीमा से सटी हुई है, में प्रचार के लिए पहुंचने को कहा गया है. श्री सिंह भी एक-दो दिनों में बिहार जायेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र लगातार आरा (भोजपुर) में कैंप किये हुए हैं. भाजपा ने उन्हें भोजपुर में छह विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा भी आरा में ही प्रचार अभियान में लगे हैं.
जदयू नेताओं ने भी डाला डेरा : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो अभी नालंदा में कैंप किये हुए हैं. उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू कुमार सिंह सहित कई नेता भी बिहार में प्रचार अभियान में लगे हैं. श्री महतो ने बताया कि उनलोगों ने पहले चरण में झाझा, जमुई, बांका जिला में प्रचार अभियान चलाया. अभी झारखंड के जदयू नेता, कार्यकर्ता नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. दावा किया कि फिर नीतीश ही सीएम बनेंगे.