धनबाद: रेल प्रशासन ने तत्काल टिकट में सक्रिय दलालों और उनके सहयोगी आरपीएफ जवानों को चिह्न्ति कर लिया है. गुरुवार को दलालों ने एक यात्री को लाइन से निकाल दिया गया और मारपीट पर उतारू हो गये. आरपीएफ जवान ने भी दलालों का ही साथ दिया.
यात्री ने तुरंत एडीआरएम को फोन कर सूचना दी. एसीएम सीएस स्नेही रिजर्वेशन काउंटर पर गये तो कई तरह की गड़बड़ियां देखीं. शाम को उन्होंने इसकी रिपोर्ट की. उन सबके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सीनियर डीसीएम दयानंद ने बताया कि तत्काल के दौरान दलाल यात्रियों पर हावी हो जाते हैं.
एसीएम ने तीन आरपीएफ जवानों को चिह्न्ति किया है. वहीं काउंटर पर बैठे कुछ रेल कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है. उन्होंने वहां के सीसी टीवी कैमरा का फुटेज मंगवाया है. फुटेज में आधा दर्जन से अधिक दलाल को चिह्न्ति किया गया है. जांच में पाया गया कि दलाल लिस्ट तैयार करते हैं और उसी तरह से वह काउंटर पर खड़ा होकर अपना टिकट ले लेते है.
बुकिंग क्लर्क भी नपेंगे : सीनियर डीसीएम ने बताया कि अब सिर्फ काउंटर के बाहर का ही नहीं, बल्कि काउंटर के अंदर का भी सीसी टीवी कैमरा फुटेज देखा जायेगा. साथ ही सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 10:15 तक कितने टिकट तत्काल में कटते हैं, उन पर भी नजर रखी जायेगी. किस काउंटर पर बैठा बुकिंग क्लर्क कितना तेजी से काम कर रहे है उस पर भी नजर रखी जायेगी.