धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा कि तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी प्रखंड में पहले फेज में 22 नवंबर को पंचायत चुनाव होगा. इसको लेकर उन क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गयी है. इन क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक नामांकन किया जायेगा. श्री झा शुक्रवार को चुनाव संबंधी तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि तीन और चार नवंबर है.
मतगणना सभी की एक साथ ही 19 दिसंबर को होगी. नोमिनेशन के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. कंट्रोल रूम भी काम करना शुरू कर दिया है. पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण 27 अक्तूबर से एसएसएलएनटी कॉलेज और एचइ स्कूल में दो शिफ्टों में होगा. चुनाव बैलेट पेपर से होगा. मौके पर उपस्थित आरक्षी अधीक्षक राकेश बंसल ने कहा कि धारा 107 के तहत एक हजार, 358 लोगों पर की गयी है. एक्साइज डिपार्टमेंट से मिल कर अब तक 54 हजार, 509 रुपये की दारू महुआ जब्त की गयी है.
संवेदनशील बूथाें की पहचान कर ली गयी है. वहां पर्याप्त फोर्स प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. हथियार वेरीफिकेशन का काम भी चल रहा है. जो लोग अपना आर्म्स जमा नहीं करेंगे, उनका लाइसेंस जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मौके परडीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीपीआरओ शेखर वर्मा, डीइओ धर्मदेव राय, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, माडा एमडी अनिल कुमार पांडेय सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. चुनाव में कानून तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी. पहले चरण में टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोचाचांची प्रखंड में 22 नवंबर को चुनाव होना है. इसके लिए 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.
कौन-कहां करेंगे नामांकन
जिला परिषद के सदस्यों के लिए निर्वाची पदाधिकारी माडा एमडी अनिल कुमार सिंह बनाये गये हैं . नामांकन भी उन्हीं के चेंबर में होगा. पंचायत समिति के सदस्य के लिए आरओ एसडीएम महेश कुमार संथालिया बनाये गये हैं. इस पद के लिए नामांकन पत्र एवं स्क्रूटनी उन्हीं के चेंबर में होगी. वार्ड सदस्य के लिए तोपंचांची में बीडीओ नहीं होने के कारण वहां कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप उनके कार्यालय में नामांकन पत्र जमा लेंगी. इसी तरह टुंडी के लिए बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव नामांकन पत्र जमा लेंगे. पूर्वी टुंडी के लिए वहां के बीडीओ राजीव कुमार अपने कार्यालय में नामांकन पत्र भरवायेंगे. मुखिया पद के लिए वहां के सीओ आरओ होंगे.
पोस्टर भी नहीं साट सकेंगे प्रत्याशी
उपायुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में कोई भी प्रत्याशी घर की दीवार में पोस्टर नहीं साट सकेंगे. चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है. बताया कि वार्ड सदस्य चुनाव प्रचार में एक भी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, जबकि पंचायत समिति के सदस्य दो वाहन, मुखिया दो वाहन तथा जिला परिषद सदस्य चार वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं.
पहले चरण के चुनाव में कुल कितने मतदाता भाग लेंगे
तोपचांची के लिए 105112, टुंडी के लिए 63245, पूर्वी टुंडी के लिए 36751 मतदाता मतदान कर सकेंगे.