बोकारो. सेक्टर चार स्थित दी रॉयल दरबार में मंगलवार को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय पर परिचर्चा हुई. बतौर मुख्य अतिथि निदेशक राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : मानव जीवन में उत्तम व गुणवत्तापूर्ण भोजन का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.
गुणवत्तापूर्ण भोजन से कुपोषण की समस्याओं से मुक्ति मिलती है. साथ ही गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है. मुख्य वक्ता के रूप में एफएमबी एक्जीक्यूटिव आसिफ इकबाल व जफर इकबाल मौजूद थे. अध्यक्षता रौशन कुमार ने की व संचालन समील जॉन ने किया. मौके पर विजय, विनय, राकेश, अरूण कुमार, सत्येंद्र सिंह, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे.