धनबाद: इलाके के लोग विधायक-मंत्री बनते हैं तो लोगों में उम्मीद बंधती है कि हालात कुछ सुधरेंगे. लेकिन इन दिनों अधिकारियों की जो कार्यशैली है उसमें वे किसी की भी परवाह नहीं करते.
शायद यही कारण है कि सूबे के आपदा प्रबंधन और पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक के वार्ड की स्थिति नारकीय बनी हुई है. हम बात कर रहे हैं पंडित क्लिनिक रोड की. मंत्री महोदय के हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास से यह सटा क्षेत्र है. वार्ड नंबर 27 है. आबादी पचास हजार के लगभग होगी.
एक हजार स्कूली बच्चे भी परेशान : आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी काफी परेशान हैं. इस मार्ग में दो निजी व एक सरकारी स्कूल है. इसमें मिडिल स्कूल, टैगोर अकादमी व लूसियस पब्लिक स्कूल शामिल हैं. करीब एक हजार बच्चे भी इसी नरक रूपी सड़क से आना-जाना करते हैं. बच्चों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.