धनबाद: माडा एमडी अनिल पांडेय ने माडा के 13 सफाई सेवकों को निलंबित कर दिया है. जबकि इन कर्मियों सहित कुल 26 का वेतन रोकने का भी आदेश दिया है. इस आशय की पुष्टि एमडी ने की है.
पता चला है कि शुक्रवार को एक गुप्त शिकायत के आलोक में जब प्रबंध निदेशक ने झरिया का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि तेरह सफाई सेवक लंबे समय से बिना विभाग को सूचना दिये ड्यूटी से गायब हैं.
इसके बाद उन पर कार्रवाई की गयी. निलंबित कर्मियों में छितर बेगी, जासो हाड़िन, लक्ष्मी मुनिहारिन, रमेश वाल्मीकि, ईश्वर वाल्मीकि, दीना हाड़ी, हरी राम वाल्मीकि, आशु तुरी, चिंतामणी हाड़िन, विमला डोमिन, सूर्यलाल बेगी, मुनीलाल बेगी तथा नेम चंद लाल बेगी शामिल हैं.