धनबाद: अपराधियों ने बरटांड़ के अति व्यस्त मार्ग पर गुरुवार की शाम प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता धैया रानीबांध के निकट रहने वाले मातादीन अग्रवाल की पत्नी श्रीमती विमला देवी को अपना शिकार बनाया और उनकी कार से दो लाख रुपये नकद व छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर भाग गये. बुजुर्ग महिला शोर मचाती रह गयी, अपराधी हाउसिंग कॉलोनी की ओर से पैदल निकल गये.
घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बरटांड़ के एक होटल व दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. अधिवक्ता के पुत्र संदीप अग्रवाल ने धनबाद थाना में मामला दर्ज कराया है.
ताक में थे अपराधी : श्रीमती विमला देवी अपनी कार से बैंक मोड़ जौहरी बाजार गयी थी. वहां से रिपेयर व साफ किये गये आभूषण (कीमत छह लाख के लगभग) को लेकर अपने पर्स में रख लिया. पर्स में दो लाख रुपये कैश व मोबाइल भी था. ये आभूषण अधिवक्ता की पुत्री ने जयपुर से अपनी मां को साफ कराने के लिए दिये थे. कार जब बरटांड़ पहुंची तो उन्होंने मधुलिका से कुछ दूरी पर कार खड़ी कर चालक को सामान खरीद कर लाने के लिए कहा. चालक मालकिन को कार में छोड़ सामान खरीदने चला गया. उस वक्त शाम के छह बजकर 20 मिनट हुए थे. इसी बीच एक युवक आया और बोला कि अांटी जी आपका पैसा जमीन पर गिरा है. यह कह युवक आगे निकल गया. कार में पीछे बैठी विमला देवी गेट खोलकर जमीन से पैसा उठाने लगी जो 50 व 10-10 के चार-पांच नोट थे. ठीक तभी विपरीत दिशा से दूसरा गेट खोल एक युवक आभूषण व कैश से भरा पर्स निकाल कर भागने लगा.