27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले शब्दों के बाण, फिर चला कृपाण

धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मटकुरिया में कब्जे को ले कर चल रहे विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. विरोधी गुट के हरभजन सिंह ने प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी पर कृपाण से हमला कर घायल करवाने का आरोप लगाया है. इस घटना के विरोध में गुरुद्वारा के मुख्य प्रवेश द्वार पर घंटों हंगामा […]

धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मटकुरिया में कब्जे को ले कर चल रहे विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. विरोधी गुट के हरभजन सिंह ने प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी पर कृपाण से हमला कर घायल करवाने का आरोप लगाया है. इस घटना के विरोध में गुरुद्वारा के मुख्य प्रवेश द्वार पर घंटों हंगामा हुआ, धरना दिया गया.

बैंक मोड़ के पास हमला
बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का विरोध कर रहे जोड़ाफाटक रोड निवासी सरदार हरभजन सिंह ने कमेटी के उपाध्यक्ष आरएस चहल पर बिरसा चौक के पास गुंडों से जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगवाया है. कमेटी के दूसरे उपाध्यक्ष दरबारा सिंह पर कृपाण चलाने का भी आरोप लगाया है. उनकी बांह में जख्म हो गया है. इससे नाराज गुरुद्वारा कमेटी के विरोध कर रहे गुट के सदस्य गुरुद्वारा पहुंच कर हंगामा करने लगे. कमेटी के समर्थकों के साथ तीखी नोक-झोंक हुई. गुरुद्वारा के अंदर शांति पाठ व कीर्तन चल रहा था. बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच कर धरना पर बैठ गयी.

पुलिस छावनी में बदल गया था केंद्रीय गुरुद्वारा
घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना से थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा. दोनों गुटों को शांत कराने का प्रयास किया गया. लेकिन,विरोधी नहीं माने. तत्काल कमेटी भंग करने की मांग कर रहे थे. बाद में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसडीएम ने गुरुद्वारा के अंदर ही अनशन पर बैठे हरभजन सिंह को समझा-बुझा कर उठाया. दोनों ही गुटों को 23 अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय में आने को कहा. इसके बाद वहां धरना समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें