24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार

धनबाद: धनबाद सहित पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर झामुमो ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने किया. वक्ताओं ने कहा कि असमय वर्षा के कारण पूरे राज्य में गंभीर सुखाड़ की स्थिति है. खरीफ फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान व गरीब […]

धनबाद: धनबाद सहित पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर झामुमो ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने किया. वक्ताओं ने कहा कि असमय वर्षा के कारण पूरे राज्य में गंभीर सुखाड़ की स्थिति है.

खरीफ फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान व गरीब जनता महंगाई से परेशान है. उसके बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक सूखाग्रस्त की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

धरना में मुख्य रुप से प्रभु नाथ महतो, मन्नु आलम, देबु महतो, जुबैर आलम, कल्याण भट्टाचार्य, अंजू सरकार, चंद्रावती देवी, मनोज महतो, राजेश सिंह, महेंद्र दास, सपन बनर्जी, दुर्योधन चौधरी, काली चरण महतो, जगदीश चौधरी, धीरेन रवानी, इश्वर मरांडी, ऋषि यादव, रतिलाल टुडू, सुदामा देव, भूवन रवानी, सुनील हेंब्रम, हराधन महतो, कामेश्वर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें