धनबाद: पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सोमवार को वार्डो में सफाई की स्थिति देखने निकले. वार्ड नंबर 30 में हीरापुर, चीरागोड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी व मेन रोड में जगह-जगह कचरे का अंबार था. 20 स्पॉट में कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां कचरा न हो. वार्ड नंबर 30 के पार्षद पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि निगम सफाई का दावा करता है.
निगम के अधिकारियों को आईना दिखाया गया. ए टू जेड सफाई के नाम पर बिल ले रहा है. जबकि हकीकत क्या है. यह निगम के अधिकारियों ने आज अपने आंखों से देख लिया.
इधर वार्ड नंबर 24 के पार्षद पार्षद अशोक पाल ने कहा कि यहां भी जगह-जगह कचरा का अंबार मिला. कई नालियां जाम थी. ए टू जेड से सफाई व्यवस्था नहीं चलनेवाली है. वार्डो के निरीक्षण में पार्षद के साथ जेएनएनयूआरएम अधिकारी आरएल दास, शोभा किरण, आइपीइ ग्लोबल व ए टू जेड के प्रतिनिधि थे.