24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन की प्रतीक्षा में लैंग्वेज लैब

धनबाद: पीके राय कॉलेज के एमपी भवन में तैयार लैंग्वेज लैब पिछले छह माह से उद्घाटन की प्रतीक्षा में है. यह लैब कॉलेज व यूजीसी के सहयोग से तैयार हुआ है. लैब संचालन के लिए विवि की सिर्फ औपचारिक स्वीकृति चाहिए. क्या है उद्देश्य : स्टूडेंट्स को अंगरेजी सहित अन्य विदेशी भाषाएं सिखाना ताकि छात्रों […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज के एमपी भवन में तैयार लैंग्वेज लैब पिछले छह माह से उद्घाटन की प्रतीक्षा में है. यह लैब कॉलेज व यूजीसी के सहयोग से तैयार हुआ है. लैब संचालन के लिए विवि की सिर्फ औपचारिक स्वीकृति चाहिए.

क्या है उद्देश्य : स्टूडेंट्स को अंगरेजी सहित अन्य विदेशी भाषाएं सिखाना ताकि छात्रों को नियोजन में भाषाएं बाधक न बने.
क्या है तैयारी : कुछ शर्त के आधार पर खर्च के लिए यूजीसी से एक लाख रुपये इसमें लगा है. बाकी का खर्च कॉलेज ने उठाया है. लैब में दस कंप्यूटर है जिस पर एक साथ दस-दस स्टूडेंट्स के बैच ट्रेनिंग ले सकेंगे. कंप्यूटर्स में सॉफ्ट वेयर भी लोड करके उसका टेस्ट भी हो चुका है.
यूजीसी की शर्त के अनुसार केवल लैब निर्माण का खर्च वह देगा. लैब का संचालन कॉलेज खुद करेगा. संचालन के लिए छात्रों से ट्यूशन फी बिना विभावि की स्वीकृति के नहीं लिया जा सकता. छह माह पहले कॉलेज ने रजिस्ट्रार को लैब के उद्घाटन तथा फी लेने की स्वीकृति के लिए पत्र भेजा था जो अब तक लंबित पड़ा है. रजिस्ट्रार ऑफिस से फाइल को वित्त पदाधिकारी का कार्यालय भेजा दिया है. वित्त विभाग का कोई रोल नहीं होने के कारण वह वहीं पड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें