24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की जमीन तैयार 16 अक्तूबर को बिडिंग

धनबाद: बीसीसीएल के एरिया वन एवं ब्लॉक टू में बिडिंग के नाम पर एक बार फिर लूट की तैयारी चल रही है. यहां के चार कोलियरी क्षेत्रों मुराईडीह, नदखरकी, बेनीडीह व शताब्दी में ऑफर में अचानक बढ़ोतरी कर एक खास सिंडिकेट को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इन चारों कोलियरियों में एक खास गुट के […]

धनबाद: बीसीसीएल के एरिया वन एवं ब्लॉक टू में बिडिंग के नाम पर एक बार फिर लूट की तैयारी चल रही है. यहां के चार कोलियरी क्षेत्रों मुराईडीह, नदखरकी, बेनीडीह व शताब्दी में ऑफर में अचानक बढ़ोतरी कर एक खास सिंडिकेट को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इन चारों कोलियरियों में एक खास गुट के रंगदारों का दबदबा है. रंगदारों के इस गुट के खौफ से बाहर के बिडर बोली नहीं लगाते. इस कारण बेस प्राइस पर ही कोयला की बोली लगती रही है.

बीसीसीएल के सतर्कता विभाग ने भी इन कोलियरियों में रोड सेल के माध्यम से 500 टन से अधिक कोयला का ऑफर देने पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके इन कोलियरी का कोयला ऑफर बिडिंग से कुछ दिन पूर्व ही अचानक बढ़ा दिया जाता रहा है. सूत्रों के अनुसार, रंगदारों के सिंडिकेट के सरदार एवं बीसीसीएल के एक वरीय अधिकारी के बीच सांठ-गांठ के कारण यह खेल बदस्तूर जारी है. इससे बीसीसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.

चार हजार टन से 12500 टन हुआ ऑफर : बताते हैं कि अगस्त माह में कोल इंडिया स्तर पर हुए इ-ऑक्शन के माध्यम से बीसीसीएल में 173250 टन कोयला की बिडिंग करायी गयी. इसमें मुराइडीह, नदखरकी, बेनीडीह व शताब्दी के लिए 12500 टन कोयला की बीडिंग करायी गयी, जबकि कंपनी ने पहले 4000 टन का ऑफर दिया था.

लेकिन बीडिंग से कुछ दिन पहले अचानक कंपनी ने ऑफर चार हजार टन से बढ़ा कर 12,500 टन कर दिया. इससे कंपनी को करीब 85 लाख रुपये का नुकसान होता दिख रहा है.

लूट की जमीन तैयार : अब सिंडिकेट की नजर 16 अक्तूबर को 126650 टन कोयला के लिए होने वाली इ-ऑक्शन पर है. बताते हैं कि सिंडिकेट के सरदार ने इसके लिए लूट की जमीन तैयार भी कर ली है. बीसीसीएल के कोयला भवन में पदस्थापित एक उच्च पदस्थ अधिकारी के साथ सांठ-गाठ कर रंगदारों के सरदार ने बरोरा एरिया की दो कोलियरी (मुराइडीह व शताब्दी) का ऑफर बीडिंग से पहले ही बढ़वा लिया है. इधर, मुनाफा देनेवाली दामोदा कोलियरी का ऑफर निरस्त कर दिया गया है. कारण दामोदा पर रंगदारों के सिंडिकेट का कब्जा नहीं है.

कंपनी में पॉलिसी से सब काम होता है. जिन कोलियरियों में ऑफर बढ़ाया गया है, वहां से कंपनी को मुनाफा हो रहा है. जहां तक ऑफर बढ़ाने व घटाने का मामला है तो बीडिंग से पहले इसमें कोई गलती नहीं है.
एसडी शिंदे, महाप्रबंधक (सेल्स एंड एम), बीसीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें