21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम से हटायें 38 गांव

धनबाद: नगर निगम से 38 गांवों को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को हल, बैलगाड़ी व तीर-धनुष लेकर सैकड़ों लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे अौर धरना दिया. इस दौरान कोर्ट मोड़ रोड जाम रहा. पुलिस से भी कार्यकर्ताओं ने बकझक की. जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री मथुरा महतो, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक व पूर्व […]

धनबाद: नगर निगम से 38 गांवों को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को हल, बैलगाड़ी व तीर-धनुष लेकर सैकड़ों लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे अौर धरना दिया. इस दौरान कोर्ट मोड़ रोड जाम रहा. पुलिस से भी कार्यकर्ताओं ने बकझक की. जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री मथुरा महतो, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह कर रहे थे. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब नगर निगम से सुविधा नहीं मिलती फिर गांवों को पंचायत में ही रहने दिया जाये.

नगर निगम चुनाव के समय बात उठी थी, उस समय प्रशासन की ओर से कहा गया कि नगर निगम चुनाव के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा. लेकिन चार माह बीत गये, प्रशासन की ओर से पहल नहीं की गयी. पंचायत चुनाव की भी घोषणा हो गयी. पंचायत बचाव संघर्ष समिति के बैनर इसका जोरदार विरोध होगा. कार्तिक तिवारी, रमेश टुडू, पवन महतो, प्यारे लाल, उचित महतो आदि वक्ताओं ने मामले में सरकार को शिथिल बताया. धरना-प्रदर्शन में समिति के कार्तिक तिवारी, भीम महतो, भागीरथ महतो, रमेश कुमार महतो, रतिलाल महतो, विनोद महतो, अरुण कुमार महतो आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.

कौन-कौन हैं 38 गांव
भूतगढ़िया, जीतपुर, डुंगरी, नुनीकडीह, जोड़ापोखर, कपुरगढ़ा, सिरगीजा, भौंरा, गौउरखुंटी, मोहलबनी, नुनुडीह, परघाबाद, चंद्राबाद, सुतुकडीह, चासनाला, मनोहरटांड़, जामाडोबा, भाटडीह, राधाचक, पारबाद, उपरकांड्रा, हेठ कांड्रा, टासरा, भूली बस्ती, लालपुर फुटहा, बलिहारी, केंदुआडीह, भागाबांध, भेलाटांड़, सिजुआ, भदरीचक, रोहड़ाबांध, चकचिटाही, रांगामाटी, बेलन्जाबाद, सवारडीह, पाथरडीह व बस्ताकोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें