कतरासः पूर्व से ही डेंगू व मलेरिया से त्रस्त कतरास कोयलांचल की जनता में अब जॉन्डिस का खौफ साफ दिखने लगा है. क्षेत्र में जॉन्डिस ने एकबार फिर दस्तक दी है. इस बीमारी से कई लोग ग्रस्त बताये जाते हैं. केशलपुर रोड निवासी मदन कुमार (30), उनका पुत्र अभिनव कुमार (4) व बबलू साव का पुत्र सौरभ कुमार (3) इस बीमारी से पीड़ित हैं. उनका इलाज निजी नर्सिग होम में चल रहा है.
इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी मो. जफरूल्ला ने कहा कि उन्हें लोगों में जॉन्डिस होने की जानकारी नहीं है. लेकिन सोमवार को एक टीम भेजकर वस्तुस्थिति की जांच करवायेंगे. जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य विभाग कदम उठायेगा. गौरतलब है कि अप्रैल माह में फैली इस बीमारी की चपेट में आने से करीब 15 लोगों की जान चली गयी थी. इस बीमारी के खौफ से लोग आज भी नहीं उबरे हैं.