भूली: श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समन्वय समिति सह संरक्षण मंडल की बैठक एमपीआइ हॉल में नीलूकांत सिन्हा की अघ्यक्षता में हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भूली क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुआें एवं पूजा समितियों को सहयोग करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा एवं समन्वय समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा करेगी तथा वहां की समस्याओं को चिह्नित कर समाधान करेगी. ज्ञात हो कि समन्वय समिति हर वर्ष भूली आने वाले श्रद्धालुआें की सुविधा के लिए सड़कों पर स्टीट लाइट, पूजा पंडालों की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत एवं विधि-व्यवस्था सुचारू करने के लिए अपने स्तर से कार्य करती है. बैठक का संचालन मनमोहन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजू प्रसाद हाड़ी ने किया. बैठक में सकलदीप सिंह, महेंद्र यादव, महेश सिंह, विजय नारायण पांडेय, राजदेव राम, अजीत सिंह, राकेश सिंह, मिथिलेश पासवान, छोटू राम, दिनेश यादव, नरेश पासवान, प्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार, सीताराणा, जितेंद्र कुमार, मानस रंजन पाल, गायत्री देवी, मोहन प्रसाद, विजय सिंह, अनुज कुमार, नरेश सिंह, रामलखन बेलदार, सिराज धनबादी, मुंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे.