28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपों की बौछार: पुलिस एसो. की आम सभा में भारी हंगामा

धनबाद: पुलिस क्लब में रविवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा की आम सभा में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस अधिकारियों के एक तबके ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से एक साथ इस्तीफे की मांग की. पूरी आम सभा में सिर्फ और सिर्फ हंगामा होता रहा. लेकिन इसकी परवाह किये बिना पदाधिकारियों ने डेलिगेट का चुनाव […]

धनबाद: पुलिस क्लब में रविवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा की आम सभा में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस अधिकारियों के एक तबके ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से एक साथ इस्तीफे की मांग की. पूरी आम सभा में सिर्फ और सिर्फ हंगामा होता रहा.

लेकिन इसकी परवाह किये बिना पदाधिकारियों ने डेलिगेट का चुनाव कर लिया. नाराज सदस्य आम सभा को छोड़ कर चलते बने. पदाधिकारियों ने सदस्यों के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया. आम सभा में एसो. के अध्यक्ष सुशील सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम, मंत्री दुबराज हेंब्रम, कोषाध्यक्ष शंभु यादव व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. विदित हो कि इस एसो. में एएसआइ से इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिस पदाधिकारी सदस्य होते हैं.

उठा एएसआइ की मौत का मामला
पुलिस पदाधिकारी अरुण शर्मा ने राजगंज के एएसआइ उदय शंकर सिंह की मौत का मामला उठाया. सभी लोगों ने एसोसिएशन की कार्य शैली पर सवाल उठाये. आरोप लगाया कि घटना के बाद भी एसो. के पदाधिकारी घायल एएसआइ को देखने अस्पताल तक नहीं गये और न ही उसके परिजन से मिले. वरीय पदाधिकारी कनीय पदाधिकारियों का शोषण करते है. एसो. के पदाधिकारियों को बताने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है. ऐसे एसोसिएशन का कोई काम नहीं.

कमाई के लिए एसो. का सहारा
आम सभा शुरू होते है विभन्न थानों से आये एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर एक सुर में बोलने लगे. धनबाद थाना के एएसआइ सुबोध सिंह, सुनील तिवारी, अरुण सिंह, अभिमन्यु सिंह व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि एसो. का चुनाव जीतने के बाद भी पदाधिकारी कमाई के लिए थाना प्रभारी बने हुए हैं. एसो. के लिए कोई काम नहीं हुआ है. एसो. सिर्फ मुद्रा मोचन का काम करता है. प्राय: अधिकारी एसोसिएशन में सिर्फ इसलिए आते हैं कि इन्हें दूसरे जिले में नहीं जाना पड़े और वे धनबाद में रह कर कमाई करें.

कोई काम नहीं करते पदाधिकारी
यह भी आरोप लगाया गया कि एसो. के पदाधिकारी सदस्यों का काम नहीं करते. सर्विस बुक का काम नहीं हुआ, एसीपी जस का तस है.

किसी भी काम के लिए जाते है तो क्लर्क पैसा मांगते हैं. पुलिस पदाधिकारियों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. पुलिस क्लब में किसी तरह रह कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. बिजली की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ और भी कई तरह की परेशानी है, लेकिन आज तक एसो. ने एक भी कार्य का निष्पादन नहीं किया. जब एसो. काम ही नहीं करता तो ऐसे एसो. को भंग कर फिर से चुनाव किया जाये.

डेलिगेट चुनाव में नहीं बनी आम सहमति
जैसे ही डेलिगेट चुनने की बारी आयी तो हंगामा और बढ़ गया. सिंदरी थाना प्रभारी रामेश्वर ने कहा कि डेलिगेट का चयन सबकी सहमति से होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. ऐसे में आम सभा की क्या जरूरत है. इसके बाद एक-एक कर कई लोगों ने विरोध किया और सभा समाप्त हो गयी. आम सभा में धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे समेत अमित गुप्ता, दुग्गन टोप्नो, सुबोध रजक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

30 डेलिगेट्स का चयन
पुलिस एसो. धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आम सभा में लोगों ने विरोध किया है. मैं चुनाव जीत कर इस पद पर बना हूं. डेलिगेट का चयन एसो. के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है. इसमें चुनाव नहीं होता है, सदस्यों द्वारा विरोध गलत है. 30 डेलिगेट का चयन हो चुका है. यदि किसी को आपत्ति है तो केंद्रीय कमेटी को शिकायत कर सकते हैं. जहां तक एएसआइ उदय शंकर सिंह का सवाल है तो तबीयत खराब होने पर मंत्री दुबराज हेंब्रम अस्पताल में देखने गये थे. मैं स्वयं राजगंज से लेकर उसके गांव तक गया हूं. अब मामले में केस दर्ज हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें