25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे बाधित रही ट्रेंच कटिंग

बोर्रागढ़: राजापुर प्रेम नगर के लोगों ने स्थायी पुनर्वास को ले शनिवार को तीन घंटे तक ट्रेंच कटिंग का काम बाधित रखा. बोकापहाड़ी पहुंचे बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक (ओपी) डीसी झा के आश्वासन के बाद काम चालू हुआ. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रबंधन बार-बार झूठा आश्वासन देता है. श्री झा ने लोगों को आश्वासन […]

बोर्रागढ़: राजापुर प्रेम नगर के लोगों ने स्थायी पुनर्वास को ले शनिवार को तीन घंटे तक ट्रेंच कटिंग का काम बाधित रखा. बोकापहाड़ी पहुंचे बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक (ओपी) डीसी झा के आश्वासन के बाद काम चालू हुआ.

ग्रामीणों का आरोप था कि प्रबंधन बार-बार झूठा आश्वासन देता है. श्री झा ने लोगों को आश्वासन दिया कि 24 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में पुनर्वास पर फैसला हो जायेगा. इस बीच अगर वे चाहें तो करमाटांड़ स्थित कंपनी आवास में जा सकते हैं. इस दौरान राजापुर पीओ एके झा, सर्वेयर बीके झा, सरोज पांडेय मौजूद थे.

ट्रेंच कटिंग क्षेत्र से बीसीसीएल प्रबंधन दस कर्मियों का आवास खाली कराने में विफल रहा है. ये आवास विस्तार में बाधक बने हुए हैं. राजापुर पीओ एके झा ने बताया कि दूसरी बार पत्र देकर कर्मियों को आवास खाली करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद उच्च प्रबंधन से शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें