धनबाद: इलाहाबाद बैंक (बैंक मोड़ ब्रांच) में सोमवार को दोपहर एक बजे क्वाइन वितरण होगा. एक, दो , पांच व दस रुपये के सिक्के बांटे जायेंगे.
इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक एसएसपी राय ने बताया कि बैंक के 149 स्थापना दिवस के अवसर पर सिक्का वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. जिला चेंबर से समारोह में भाग लेने की अपील की गयी है.
एक, दो, पांच व दस के प्रति बैग 2500 सिक्का बांटा जायेगा. अक्षय तृतीया के अवसर पर 2, 5, 8, 10 व 20 ग्राम के सोने के सिक्का भी उपलब्ध कराये गये हैं. इधर जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इलाहाबाद बैंक के सिक्का वितरण समारोह में व्यवसायियों से भाग लेने की अपील की है.