बरवाअड्डा. टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार शाम को टाइगर फोर्स के गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया़ जुलूस टाइगर फोर्स कार्यालय से जीटी रोड लोहारबरवा होते हुए बरवाअड्डा किसान चौक पहुंचा.
इस दौरान धर्मजीत सिंह पर दायर मुकदमे को झूठा बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की गयी और धर्मजीत पर हमले में आरोपित विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र एवं अन्य की जल्द गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से की़ गयी. गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गयी. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जीटी रोड में पुलिस बल तैनात कर रखा था़ जुलूस में फोर्स के जिला संगठन सचिव सुनिल चौधरी, पारस चौधरी, योगेश चौधरी, पिंकू महतो, मृत्युंजय पांडेय, शिव प्रसाद पांडेय, नेपाल मंडल, गौतम मंडल, राजेश मंडल, चंदन चौधरी, अजय मंडल, दिलीप चौधरी, सुधीर महतो, राजकुमार मंडल, सलीम अंसारी, इलियास अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थ़े.
आरोपिताें को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग : बलियापुर/लोदना. कुसमाटांड़ मोड़ में बुधवार शाम टाइगर फोर्स ने विधायक, विधायक पुत्र व उनके पोता के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. जुलूस अलकडीहा, मुकुंदा, एमओसीपी होते हुए जयरामपुर पहुंचा. वक्ताओं ने टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के साथ घटी घटना निंदा की करते हुए आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर नयन आचार्य, दीपू महतो, नवीन ठाकुर, प्रदीप सिंह, अजीत मल्लिक, शेख मंजूर, नीरज सरकार, पवन गोप, नवीन मुखर्जी, विनय सरकार, संजीव मोदक, वरुण मंडल, हराधन मोदी, गौतम भुइयां, शंकर महतो,अजय रवानी आदि शामिल थे.