धनबाद: धनबाद क्लब में शनिवार को गरबा की धूम मचेगी. गुजराती फिल्म के प्ले बैक सिंगर जय और डिंपल की जोड़ी गुजरात के पारंपरिक लोक गीत एवं फ्यूजन गरबा प्रस्तुत करेंगे.
डांडिया व रास गरबा में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों में बेहतर परफॉर्म करनेवाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे ने बताया कि कार्यक्रम को ‘स्पारकलिंग’ डांडिया का नाम दिया गया है.
गुजरात की परिदृश्य को क्लब में उतारा जा रहा है. साज-सज्जा से लेकर परिधान, यहां तक की खान-पान भी गुजराती कल्चर का होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रकांत भाई संघवी, सांवड़िया, शैलेंद्र नरूला, पंकज अग्रवाल, यमेश त्रिवेदी, अशोक चौरसिया, नरेंद्र शर्मा, विशाल कक्कड़, दीपेश याज्ञनिक, रीता चावड़ा, पुष्पा संघवी, समिता परमार, मादुरी चावड़ा, रश्मि चौहान, केयूर ठक्कर, परीन पारकरिया, राजू चावड़ा सक्रिय हैं.