धनबाद:धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि वह एसपी राकेश बंसल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका एवं केंदुआडीह इंस्पेक्टर के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लायेंगे. उनका आरोप है कि धनबाद की पुलिस नंगा नाच कर रही है.
श्री सिन्हा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर धनबाद पुलिस के अधिकारियों की शिकायत की. कहा कि विधायक के साथ दुव्यर्वहार किया जा रहा है. रविवार को केंदुआडीह थाना में तीन घंटे तक वह (विधायक) बैठे रहे. इसके बावजूद मामला दर्ज नहीं हुआ. वहां मौजूद इंस्पेक्टर एवं डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. पुलिस अधिकारी खुद चैंबर में बैठे रहे, जबकि विधायक को बाहर तीन घंटे तक इंतजार कराया. एसपी तो फोन पर ठीक से बात तक नहीं करते. जब जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों का ऐसा व्यवहार है तो आम जनता के साथ कैसा होगा, इसका अंदाज लगाया जा सकता है. बकौल राज सिन्हा सीएम ने इस मामले में डीजीपी से बात की. बाद में विधायक ने भी डीजीपी से मिल कर पूरी घटना से अवगत कराया.
अधिकारों की रक्षा करें : श्री सिन्हा ने विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव से भी मिल कर विशेषाधिकार हनन मामले की जानकारी दी. कहा विधायकों के अधिकारों की रक्षा करें.
स्पीकर ने विधायक को पूरा मामला लिखित रूप से देने को कहा. श्री सिन्हा ने कहा कि अब इस मामले में वह चुप नहीं बैठेंगे. धनबाद पुलिस को अपना रवैया बदलना होगा. इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे.
सांसद पीएन सिंह भी एसपी से हुए थे खफा
सांसद पीएन सिंह एवं एसपी राकेश बंसल के बीच भी पहले विवाद हो चुका है. सांसद ने भी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कई बार सवाल उठाया था. मामला काफी तूल पकड़ा था. भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एसपी एवं जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. भाजपा जिला कार्यालय में तालाबंदी भी हुई थी. बाद में सांसद एवं एसपी के बीच सर्किट हाउस में बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद मामला शांत हुआ.