Advertisement
होल्डिंग टैक्स मामले में बीसीसीएल से वार्ता
धनबाद:मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने मंगलवार को बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार से मुलाकात की. इस दौरान होल्डिंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. प्रभारी सीएमडी ने निगम की पहल पर सहयोग का आश्वासन दिया. होल्डिंग टैक्स मामले में बीसीसीएल की ओर से कहा गया कि बीसीसीएल होल्डिंग टैक्स […]
धनबाद:मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने मंगलवार को बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार से मुलाकात की. इस दौरान होल्डिंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. प्रभारी सीएमडी ने निगम की पहल पर सहयोग का आश्वासन दिया. होल्डिंग टैक्स मामले में बीसीसीएल की ओर से कहा गया कि बीसीसीएल होल्डिंग टैक्स के दायरे में नहीं आता है.
इस पर नगर निगम की ओर से कहा गया कि महाधिवक्ता ने इस पर अपना मंतव्य दिया है. बीसीसीएल ने कहा कि मामले को महाधिवक्ता के पास भी रखा जाये. जो निर्णय देंगे उसके अनुसार आगे पहल की जायेगी. इस दौरान निगम की ओर से कहा गया कि हाउसिंग फॉर ऑल योजना में बीसीसीएल भी सहयोग करे.
इस पर बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि इस योजना के लिए दस हजार करोड़ का फंड है. जमीन दिलवाएं मकान बनाने में बीसीसीएल सहयोग करेगा. प्रभारी सीएमडी ने जीएम को राजा तालाब, झरिया में यथाशीघ्र पिट वाटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि बीसीसीएल की जमीन पर जलापूर्ति पाइप बिछाने के लिए एनओसी दिया जायेगा. बैठक में बीसीसीएल के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement