धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में हेमंत सरकार सिर्फ स्वार्थ पूर्ति के लिए चल रही है. इस सरकार को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं.
राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस एवं झामुमो के बीच क्या समझौता हुआ है, यह सार्वजनिक होना चाहिए. लोकसभा चुनाव के लिए दस-चार सीटों के समझौते का जो दावा हो रहा है उसे लेकर कोई एक पार्टी झूठ बोल रही है. मुख्यमंत्री को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए. हमारी सरकार में भी इसी तरह का विवाद हुआ था. लेकिन उस समय झामुमो के नेता गलत बयानबाजी कर रहे थे. झामुमो के दबाव में झुकने की बजाय हमने सीएम की कुरसी को छोड़ना बेहतर समझा. इस तरह कांग्रेस, झामुमो को भी बताना चाहिए कि कौन सही है.
मनमोहन सरकार से देश निराश
पूर्व सीएम ने मनमोहन सरकार को सभी मोरचे पर विफल बताते हुए कहा कि पूरे देश में निराशा का माहौल है. सीमा पर फौजी मारे जा रहे हैं. करारा जवाब देने की बजाय सरकार ढांढ़स बंधाने में जुटी हुई है. इसी तरह देश के आर्थिक हालात बिगड़ चुके हैं. देश पर दिवालिया होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. देश में निर्णय लेने वाली एक सशक्त सरकार की जरूरत है. लोगों को समझना होगा. किसी एक दल की बहुमत वाली सरकार ही इस हालत से निबट सकती है.
सभी सीटों पर जीतेंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर भाजपा जीतेगी. पार्टी के अंदर गुटबाजी, विवाद पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. थोड़ी बहुत कमी है तो उसे चुनाव से पूर्व दूर कर लिया जायेगा. इस दौरान सांसद पीएन सिंह, विधायक कुंती देवी, पूर्व सांसद रीता वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, अरुण राय भी मौजूद थे.