Advertisement
पंचायत चुनाव को लेकर आरओ को ट्रेनिंग
धनबाद: पंचायत चुनाव में किसी को किसी तरह की शिकायत नहीं हो, इसके लिए नामांकन से लेकर काउंटिंग तक पूरी निष्पक्षता के साथ काम करें. उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने सोमवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित थे. प्रशिक्षण में सभी […]
धनबाद: पंचायत चुनाव में किसी को किसी तरह की शिकायत नहीं हो, इसके लिए नामांकन से लेकर काउंटिंग तक पूरी निष्पक्षता के साथ काम करें. उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने सोमवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित थे. प्रशिक्षण में सभी आरओ को बताया गया कि प्रपत्र सात में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों की सूची एवं प्रपत्र नौ में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाने में शुद्धता एवं सही हिन्दी वर्णमाला क्रम में सजाने में विशेष सावधानी बरतेंगे. उसी नाम को प्रपत्र सात में दर्ज करना है जिसे अभ्यर्थी द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र में दर्ज किया गया है.
बताया गया कि नामांकन में सभी आवश्यक कागजात यथा नामांकन पत्र में सही स्थानों पर हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित श्रेणी से है), आरक्षण की श्रेणी, मतदाता सूची उम्मीदवारों एवं प्रस्तावकों के नामों का मिलान, शपथ पत्र की जांच प्रतिदिन करते हुए कंप्यूटर में दर्ज करेंगे एवं विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उसी दिन जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे.
प्रत्याशियों को दें प्रशिक्षण : सभी निर्वाची पदाधिकारी को व्यय लेखा पंजी के सही संधारण के लिए प्रत्याशियों की बैठक कर इसकी जानकारी देने को कहा गया है. आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी जानकारी देने के लिए कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement