22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डीएलएओ की जमानत अर्जी पर सुनवाई, कोर्ट ने मांगी सीडी

धनबाद: करोड़ों रुपये के जमीन मुआवजा घोटाला में जेल में बंद धनबाद के तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में हुई. अदालत ने पुलिस को 9 अक्तूबर 15 को अदालत में केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया. […]

धनबाद: करोड़ों रुपये के जमीन मुआवजा घोटाला में जेल में बंद धनबाद के तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में हुई. अदालत ने पुलिस को 9 अक्तूबर 15 को अदालत में केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया. बैंक मोड़ के इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन ने उन्हें रांची से गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. विदित हो कि करीब 20 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की प्राथमिकी उपायुक्त कृपानंद झा के आदेश पर तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर ने दर्ज करायी थी.

गोधर कांड में तीन की जमानत अर्जी खारिज : गोधर कोल डंप में भाजपा और जमसं समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में जेल में बंद राहुल राम, जितेंद्र राम व रामाश्रय राम की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी कल्पना हजारिका की अदालत में हुई. अदालत ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. घटना 28 सितंबर की है. बाद में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

मटकुरिया गोली कांड : मटकुरिया गोली कांड की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ महेश प्रसाद यादव की अदालत में हुई. अदालत में सूबे के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह ने पूर्व में दिए गये डिस्चार्ज पिटिशन में एक एडिशनल ग्राउंड के आधार पर पिटिशन दायर की. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें