Advertisement
अपग्रेड होंगे पीके राय कॉलेज के साइंस लैब
धनबाद: पीके राय कॉलेज के तमाम साइंस लैब अपग्रेड होंगे. विभावि ने इसके लिए कॉलेज से प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव समर्पित होने की अंतिम तिथि मंगलवार है. साइंस के तमाम फैकल्टी सोमवार को लैब अपग्रेड संबंधी प्रस्ताव तैयार करने मे जुटे रहे. सभी विभागों का प्रस्ताव तैयार हो चुका है इसकी पुष्टि प्राचार्य डॉ. डीके […]
धनबाद: पीके राय कॉलेज के तमाम साइंस लैब अपग्रेड होंगे. विभावि ने इसके लिए कॉलेज से प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव समर्पित होने की अंतिम तिथि मंगलवार है. साइंस के तमाम फैकल्टी सोमवार को लैब अपग्रेड संबंधी प्रस्ताव तैयार करने मे जुटे रहे. सभी विभागों का प्रस्ताव तैयार हो चुका है इसकी पुष्टि प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने की है.
विभागवार प्रस्ताव प्रस्तुत : फिजिक्स में लगभग 50 लाख, केमेस्ट्री में लगभग 22 लाख, बॉटनी में 90 लाख से अधिक, बायोटेक में लगभग 55 लाख रुपये का प्रस्ताव है.
हर कॉलेज से मांगा जा रहा है प्रस्ताव : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि विभावि ने अपने तमाम अंगीभूत इकाइयों का लैब अपग्रेड कराने का निर्णय लिया है. सभी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगा गया है. पीके राय में यूजी स्ट्रेंथ साइंस लैब से पीजी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल कराने में काफी परेशानी होती है. कॉलेज ने विवि को कई बार परेशानी बतायी थी. अब इसी बहाने पीके राय का साइंस लैब पीजी बेस हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement