धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की इंटर प्रशिक्षित की द्वितीय औपबंधिक मेधा सूची शुक्रवार को भी वेबसाइट http://dhanbad.nic.in पर जारी नहीं हुई. अब काउंसेलिंग के लिए दो दिन ही शेष रह गये हैं. पहली से पांचवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मेधा सूची का इंतजार है. मेधा सूची जारी करने को लेकर डीएसइ कार्यालय में शुक्रवार को भी कर्मचारी लगे रहे. मेधा सूची तैयार कर एनआइसी कार्यालय भेजा गया, पर वह जारी नहीं हो सकी.
अभ्यर्थियों को शुक्रवार को मेधा सूची जारी होने की उम्मीद थी. इस कारण कई अभ्यर्थी साइबर कैफे में भी बैठे रहे. इंटर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित दोनों की काउंसेलिंग पांच अक्तूबर को ही बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में सुबह दस से पांच बजे तक होनी है. हालांकि राज्य के ज्यादातर जिलों में गुरुवार को ही काउंसेलिंग हो चुकी है.