Advertisement
हिंदी के विकास का दायित्व निभा रहा है बीसीसीएल
धनबाद. बीसीसीएल में राजभाषा पखवारा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि हिंदी का विकास व प्रचार-प्रसार कंपनी के साथ-साथ नगर स्तर पर भी किया जा रहा है. कहा कि कंपनी पर हिंदी के […]
धनबाद. बीसीसीएल में राजभाषा पखवारा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि हिंदी का विकास व प्रचार-प्रसार कंपनी के साथ-साथ नगर स्तर पर भी किया जा रहा है. कहा कि कंपनी पर हिंदी के विकास का दोहरा दायित्व है, जिसका निर्वहन कंपनी में बड़ी सफलतापूर्वक किया जा रहा है.
हिंदी वैज्ञानिक भाषा है : मुख्य अतिथि डॉ. डीडी ओझा ने कहा कि हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है. शब्द संपदा बहुत समृद्ध है. उन्होंने हिंदी को तकनीकी और विज्ञान से जोड़ने पर बल दिया.
हिंदी को हृदय से अपनायें : विशिष्ट अतिथि संबलपुर के हिंदी के प्रतिष्ठित विद्वान डॉ मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि हर भारतीय की नैतिक जिम्मेवारी है कि हिंदी को हृदय से अपनायें.
भावना हिंदी से जुड़ी है : निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि उनके पास हिंदी के शब्द कम हैं, लेकिन उनकी भावना हिंदी से जुड़ी हुई है.
अतिथियों को किया सम्मानित : मुख्य अतिथि जोधपुर से डॉ डीडी ओझा व विशिष्ट अतिथि संबलपुर के डॉ मुरारी लाल शर्मा को ‘बीसीसीएल कोयला भारती राजभाषा सम्मान’ से सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि नयी दिल्ली से आमंत्रित डॉ सुभाष पाण को ‘राजभाषा सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
कुसुंडा एरिया अव्वल: हिंदी पखवारा में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों को डीपी विनय कुुमार पंडा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. हिंदी कार्यान्वयन के क्षेत्र में कुसुंडा एरिया, पश्चिम झरिया व पीबी एरिया व मुख्यालय में कार्मिक निदेशालय, कर्मचारी स्थापना व जनसंपर्क विभाग को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. संचालन उदयवीर सिंह व दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर जीएम (पी) सोलोमन कुदादा, एसके सूद, आरआर प्रसाद, एसके सिन्हा, दीपक कुमार सिन्हा, नूतन दास, महेंद्र कुमार सिंह, यूएन तिवारी आिद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement