12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: 12 अभ्यर्थी सूची से हो गये बाहर

धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की दूसरी औपबंधिक मेधा सूची बुधवार को जारी हो गयी. यह सूची छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) की है. इस सूची में गैर पारा में कुल 143 एवं पारा में कुल 139 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. औपबंधिक मेधा सूची को डीएसइ कार्यालय परिसर में लगाया गया है. […]

धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की दूसरी औपबंधिक मेधा सूची बुधवार को जारी हो गयी. यह सूची छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) की है. इस सूची में गैर पारा में कुल 143 एवं पारा में कुल 139 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. औपबंधिक मेधा सूची को डीएसइ कार्यालय परिसर में लगाया गया है.

इसके साथ ही वेबसाइट पर भी जारी की गयी है. अलग-अलग कारणों से 12 अभ्यर्थियों को सूची से बाहर कर दिया गया है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर की जगह अब अक्तूबर को सुबह 10 से पांच बजे तक काउंसेलिंग बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में होगी. इसमें अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति के साथ प्रस्तुत होना है. औपबंधिक मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम के सामने एपीयर्ड लिखा है, उन्हें काउंसेलिंग में शामिल होने की जरूरत नहीं है.

कार्यालय से लें प्रमाणपत्र : डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि आपत्ति एवं काउंसेलिंग के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पहली मेधा सूची की समीक्षा के बाद दूसरी सूची जारी की गयी है. पूर्व के काउंसेलिंग में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, उनका नाम द्वितीय सूची में नहीं है. ऐसे संबंधित अभ्यर्थी अविलंब डीएसइ कार्यालय से अपना मूल प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें या अपना पक्ष प्रस्तुत करें.
काउंसलिंग में साथ लाने वाले जरूरी दस्तावेज : सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की पठनीय एवं प्रमाणपत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षित कोटि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी या उससे ऊपर के पदाधिकारी द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाणपत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो, विकलांग कोटि के लिए विकलांगता संबंधी प्रमाणपत्र, पारा अभ्यर्थियों के लिए बीइइओ द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र आदि. इसके साथ ही यह स्व-घोषणा पत्र देना है कि संबंधित अभ्यर्थी किसी दूसरे जिले में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं या नहीं.
सूची से जो हुए बाहर : वैसे अभ्यर्थी जिनका पहली औपबंधिक मेधा सूची में नाम था और काउंसेलिंग में शामिल भी हुए थे. इनका नाम द्वितीय औपबंधिक मेधा सूची से विभिन्न कारणों से बाहर कर दिया गया है. उत्तम कुमार धाटी, कमला चौधरी, श्वेता जलज, श्वेता शिवा, शंभु शरण प्रसाद, खालिद तनवीर, तमन्ना आसमीन, मो शफीउल्लाह, मो मोइउद्दीन, फरहा नाज, आदिल हुसैन, महेंद्र वर्मा.
किस कोटि में कितना चयन व हाजिर : एपीयर्ड वे हैं जिनका चयन पहली मेधा सूची में हो चुका है और वे काउंसेलिंग में भी शामिल हो चुके हैं.
पारा अभ्यर्थियों की सूची व मेधा अंक (कट ऑफ)
पारा अभ्यर्थियों की सूची व मेधा अंक (कट ऑफ)
पारा कला : सामान्य 23 (महिला-61.62, पुरुष-65.77), एसटी 4 (महिला- 62.23 पुरुष-64.93), एससी 7 (महिला- 58.24पुरुष-62.23), एमबीसी 8 (महिला 60.67 पुरुष-65.44), बीसी 3 (महिला-62.71 पुरुष-74.14)
पारा विज्ञान : सामान्य 19 (महिला 64.43 पुरुष 69.16), एसटी 3 (महिला 61.99,पुरुष 62.71), एसी 4 (महिला 61.52 पुरुष 61.85), एमबीसी 6 (महिला 62.24 पुरुष-67.89), बीसी 5 (महिला-65.32 पुरुष-68.67)
पारा भाषा : सामान्य 28 (महिला 57.69- पुरुष-63.79), एसटी 5 (महिला-55.34 पुरुष-59.07), एससी 7 (महिला- 55.59 पुरुष-57.98), एमबीसी 8 (महिला- 58.42 पुरुष-62.27), बीसी 7 (महिला-58.91 पुरुष-64.02)
पारा उर्दू : सामान्य 1 (61.24), एमबीसी 1 (60.98)
गैर पारा में कितने अभ्यर्थियों का चयन
गैर पारा कला : सामान्य 23, एसटी 3, एससी 7, एमबीसी 7, बीसी 6
गैर पारा विज्ञान : सामान्य 19, एसटी 3, एससी 6, एमबीसी 6, बीसी 4
गैर पारा भाषा : सामान्य 28, एसटी 4, एससी 9, एमबीसी 9, बीसी 7
गैर पारा उर्दू : सामान्य 1, बीसी 1
पारा शिक्षक
कला : सामान्य 23 (6), एसटी 4 (1), एससी 7 (4), एमबीसी 8 (1), बीसी 3 (1)
विज्ञान : सामान्य 19 (10), एसटी 3, एससी 4 (1), एमबीसी 6 (1), बीसी 5 (2)
भाषा : सामान्य 28 (12), एसटी 5 (2), एससी 7 (2), एमबीसी 8 (2), बीसी 7 (3).
गैर पारा शिक्षक
कला : सामान्य 23(6), एसटी 3, एससी 7 (2), एमबीसी 7 (2), बीसी 6
विज्ञान : सामान्य 19 (13), एसटी 3, एससी 6 (2), एमबीसी 6 (2), बीसी 4 (3)
भाषा : सामान्य 28 (11), एसटी 4, एससी 9 (2), एमबीसी 9, बीसी 7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें