धनबाद. क्लास व टीचर के संतुलन को बनाये रखने के लिए विभावि ने धनबाद के कॉलेजों को केंद्रीकृत संचालन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यदि किसी विषय में गिनती के छात्र नामांकित हैं, दो उस विषय की पढ़ाई की व्यवस्था किसी एक कॉलेज में ही की गयी है, जहां अन्य कॉलेजों छात्र-छात्राएं जाकर क्लास करेंगे.
शिक्षकों के लिए अधिसूचना जारी : इसके तहत सेवानिवृत कई शिक्षक मसलन प्रो. एसी गोराई (जूलॉजी ) कतरास कॉलेज में कक्षा लेंगे, डॉ.जीसी सिंह(कैमिस्ट्री) आरएसपी कॉलेज में क्लास लेंगे, डॉ.जीसी झा (भौतिकी) कतरास कॉलेज में क्लास लेंगे, प्रो. एचएन शर्मा (गणित) कतरास कॉलेज में क्लास लेंगे, प्रो. टीके झा (हिंदी) कतरास कॉलेज में क्लास लेंगे. प्रो. एमपी उपाध्याय (हिंदी) कतरास कॉलेज में क्लास लेंगे.
अधिसूचना में कई स्थायी शिक्षकों को भी सप्ताह में एक या दो दिन दूसरे कॉलेज में क्लास लेने के लिए अतिरिक्त ड्यूटी दी गयी है. इस सेवा के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक को प्रति क्लास 500 रुपये तथा माह में अधिकतम राशि 15,000 रुपये निर्धारित किया गया है़