Advertisement
ऑन लाइन प्रमाण पत्र छुड़ा रहा पसीना
धनबाद: जिले में ऑन लाइन व्यवस्था के तहत आय, जाति, आवासीय समेत कई प्रमाण पत्र समय से नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग परेशान है. ये प्रमाण पत्र अधिकतम 15 दिनों के भीतर देने हैं. लेकिन अलग-अलग कारणों से इसमें काफी विलंब हो रहा है. जबकि इन दिनों कई विभागों में बहाली निकली हैं और […]
धनबाद: जिले में ऑन लाइन व्यवस्था के तहत आय, जाति, आवासीय समेत कई प्रमाण पत्र समय से नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग परेशान है. ये प्रमाण पत्र अधिकतम 15 दिनों के भीतर देने हैं. लेकिन अलग-अलग कारणों से इसमें काफी विलंब हो रहा है. जबकि इन दिनों कई विभागों में बहाली निकली हैं और उसमें ये प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं.
धनबाद अंचल कार्यालय का हाल बुरा : एक सप्ताह से अंचल के राजस्व कर्मचारियों को सर्वे कार्य में लगा दिया गया है. इससे अंचल में कोई काम नहीं हो रहा है. आये दिन दर्जनों छात्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. धनबाद अंचल में दस दिनों से म्यूटेशन व रसीद काटने का काम भी ठप है.
सर्वे ऑफिस में जो काम हो रहे : धनबाद अंचल के सर्वे ऑफिस में पुराने खातों व सर्वे को नये खातों में चढ़ाने का काम हो रहा है. नये खाते में सभी को अपडेट किया जा रहा है. धनबाद अंचल को आठ जोन में बांट कर म्यूटेशन व रसीद काटी जाती है. सरकार के आदेश के बाद छह राजस्व कर्मचारियों रमाकांत सिंह, कुमार चंदन, संतोष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिन्हा, अरुण कुमार पांडेय व विशेश्वर शर्मा को सर्वे कार्य में लगाया गया है.
क्या हो रही परेशानी
सरकार ने घोषणा की है कि आय, जाति, आवासीय आदि प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाये जायेंगे. इसके लिए आवेदक को संबंधित इलाके के प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देना है. लेकिन इंटरनेट के सुचारू रूप से नहीं चलने से धनबाद व अन्य प्रखंडों के लोगों को परेशानी हो रही है.
बोले डीसी
बाघमारा प्रखंड से कुछ शिकायतें मिली है. यदि किसी प्रज्ञा केंद्र में परेशानी आ रही है, तो इसकी शिकायत कर सकते हैं. जो गड़बड़ियां हैं, उसे दूर किया जायेगा. कृपानंद झा, उपायुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement