एक जेनेरेटर कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा है. तत्कालीन नगर आयुक्त एके बंका के समय एक नया जेनेरेटर खरीदा गया है, लेकिन शुक्रवार को उसमें भी तकनीकी खराबी आ गयी. शुक्रवार को मंत्रीजी व नगर विकास विभाग के निदेशक नगर निगम आये थे. उन्हें भी बिजली संकट झेलना पड़ा. शुक्रवार से जेनेरेटर खराब है और आज तक ठीक नहीं हुआ. इस संबंध में मेयर से पूछने पर कहा कि यह काम प्रशासनिक स्तर का है. शुक्रवार से जेनेरेटर खराब है.
निगम प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त रखनी चाहिए. इधर, नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि दो दिन छुट्टी रहने के कारण जेनेरेटर का काम नहीं हो पाया. सोमवार को जेनेरेटर में काम लगाया गया है. जल्द ही जेनेरेटर ठीक कर लिया जायेगा.